मेयर के निरीक्षण में लाॅकबुक नही मिली दुरूस्त,दिए अनियमितताएं दूर करने के निर्देश

हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने नगर निगम की कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लॉकबुक मेंटेन नहीं मिली। इसके साथ ही कई अनियमितताएं भी सामने आई। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लॉकबुक के साथ ही अन्य अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिए। मेयर अनिता शर्मा की ओर से नगर निगम के अधिकारियों से लॉकडाउन की अवधि में साफ-सफाई और अन्य सामान को लेकर फाइल प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। क्या-क्या सामान खरीदा गया, इसकी फाइल अधिकारी प्रस्तुत करने में आनाकानी कर रहे थे। जिसके बाद सोमवार की शाम को मेयर अनिता शर्मा ने पार्षद अनुज सिंह के साथ निगम की कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया। यहां सफाई से संबंधित सामान और वाहनों को देखा। इस दौरान यहां लॉकबुक मेंटेन नहीं मिली। मई के बाद से इस बुक में सही ढंग से एंट्री ही नहीं की गई थी। जिस पर मेयर ने नाराजगी जताई। अधिकारी बैठक में होने के चलते निरीक्षण के दौरान नहीं पहुंच पाए। मेयर ने अधिकारियों को सभी अनियमितताएं दूर करने के निर्देश दिए और भविष्य में इस तरह की गलती न करने की बात कही।