कैंटीन में बैठने को लेकर मारपीट,पुलिस ने किया चार का शांतिभंग में चालान

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके की कैंटीन में बैठने और पैसे के लेनदेन को लेकर तीन युवकों का ठेके के संचालक से विवाद हो गया। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है। शनिवार को चारों की जमानत हो गई है। पुलिस के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार रात की है, जब जगजीतपुर ठेके की सरकारी कैंटीन के सुधीर कुमार पुत्र बाबूराम निवासी प्रेमनगर मुरादाबाद निवासी कैंटीन पर मौजूद थे। आरोप है कि कैंटीन पर रवि चैधरी पुत्र मदन पाल निवासी गुरुकुल नारसन मंगलौर हॉल निवासी जगजीतपुर कनखल, अंगद पुत्र सत्यनारायण निवासी पाणेपुर वाराणसी हॉल निवासी जमालपुर कलां कनखल और राहुल राठी पुत्र जितेंद्र राठी निवासी बैलमंडी जगजीतपुर कनखल आ गए। पैसे के लेन देन पर चारों के बीच विवाद हो गया। कैंटीन संचालक ने तीनों को जाने के लिए बोला तो सभी के बीच आपस में मारपीट हो गई। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। एसओ प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि सभी की जमानत हो गई है।