हिन्दूओं के दम पर आने वाली भाजपा सरकार हिंदुओं पर ही कुठाराघात कर रही है - अरोड़ा

हरिद्वार। सरकारी जमीनों पर मंदिर ध्वस्तीकरण निर्णय पर बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने कहा कि भाजपा विधायकों द्वारा मात्र ड्रामेबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। पांच महीने पुराने आदेशों पर तो भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना पक्ष नहीं रखना नेताओं की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है। राजनीति चमकाने चक्कर में बीजेपी के विधायक ड्रामेबाजी पर उतर आए हैं। सुनील अरोड़ा ने कहा कि हिंदुओं के दम पर सत्ता पाने वाली भाजपा सरकार हिंदुओं पर ही कुठाराघात कर रही है। दोहरी मानसिकता के इन विधायकों के चेहरों को जनता जान चुकी है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री व अन्य विधायक न्यायालय में मंदिर ध्वस्तीकरण को लेकर अपना पक्ष रख सकते थे। लेकिन किसी भी भाजपा जनप्रतिनिधि द्वारा अपनी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। सरकार मात्र कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ने का काम कर रही है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि बस्तियों के नियमितीकरण को लेकर तो सरकार द्वारा अपना पक्ष पूर्व में रख दिया गया था। लेकिन मंदिरों के मामले में राज्य सरकार की घोर लापरवाही सामने आ रही है। जगजीतपुर में मंदिर ध्वस्तीकरण के दौरान तो विधायक घटना स्थल पर राजनीति चमकाने पहुंच जाते हैं। लेकिन अपनी सही जिम्मेदारी को निभाने से पीछे हट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों का ध्वस्तीकरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदु हितों की बात करने वाली सरकार मंदिरों के ध्वस्तीकरण के आदेशों पर चुप्पी साध लेती है। ऐसे सरकार को गद्दी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।