गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को वार्ड में सीवरेज सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया

हरिद्वार। वार्ड नं. 3 दुर्गानगर भूपतवाला में अनेक स्थानों पर सीवर जाम व सीवर लीकेज की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी की उपस्थिति में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को वार्ड में सीवरेज सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि दुर्गानगर, स्वामी नारायण आश्रम गली, बैकुण्ठ धाम, आदर्श नगर, मुखिया गली तथा ऋषिकेश मार्ग, माधवी कुंज गली समेत अनेक स्थानों पर सीवर चैक व सीवर लीकेज की समस्या से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डेंगू व कोरोना महामारी के दृष्टिगत इसका तुरन्त निदान होना आवश्यक है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सीवर लाईन के जर्जर होने के कारण क्षेत्रवासियों को बरसात में ओवर फ्लो की समस्या का सामाना करना पड़ रहा था। इस संदर्भ में उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन देकर अनुरोध किया तो उन्होंने सम्बन्धित विभाग को दुर्गानगर व स्वामी नारायण आश्रम गली में नयी सीवर लाईन डालने के आदेश दिये हैं, जिससे क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान हो सकेगा। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल संस्थान के एसडीओ राकेश चैहान ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अनेक क्षेत्रों में नयी सीवर लाईन डाली जा रही है तथा सीवर के नये चैम्बरों का निर्माण कराकर उन पर ढक्कन भी बदले जा रहे हैं साथ ही साथ निरन्तर सीवर लाईन की सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं से पार्षद व क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया है उनका त्वरित निदान कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रकाशवीर सचान, राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्रसिंह रावत, मनवीर, हीरालाल पुनेठा, प्रदीप, पुनीत बजाज, सत्यप्रकाश, मनोज तिवारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, रूपेश शर्मा, सोनू पंडित, भारत नन्दा, गोविन्द सिंह समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।