डेंगू को रोकने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए-गर्ग

हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष विशाल गर्ग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू के प्रति प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा बताए जा रहे उपायों को अपनाएं। विशाल गर्ग ने अपील करते हुए कहा कि खाली टायर, फ्रिज की ट्रे, गमले, पानी टंकियों आदि को नियमित रूप से साफ करते रहें। पानी के बर्तनों को समय समय पर पानी का बदलाव करते रहें। डेंगू का लार्वा साफ पानी में पैदा होता है। घरों के आसपास विशेष रूप से सफाई रखनी चाहिए। डेंगू को किसी भी रूप में नजरअंदाज ना करें। प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। विशाल गर्ग ने कहा कि डेंगू के साथ साथ कोरोना वायरस की रफ्तार भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ बार बार हाथों को साबुन पानी से धोयें। सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही महामारी को दूर भगाया जा सकता है। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सभी को जागरूक नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के माध्यम से डेंगू व कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा।