उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त: अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार। प्रदेश की कैबिनेट में उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में पावन धाम के सामने सीएचसी निर्माण हेतु नगर निगम के निःशुल्क भूमि के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी। प्रदेश कैबिनेट द्वारा अस्पताल निर्माण हेतु भूमि के प्रस्ताव की मंजूरी मिलने से हरिद्वार में हर्ष की लहर दौड़ गयी। भाजपा पार्षदों ने पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के कार्यालय पर उपनेता राजेश शर्मा के संचालन व वरिष्ठ पार्षद अनिल मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयास से उत्तरी हरिद्वारवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग धरातल पर उतरती नजर आ रही है। अस्पताल निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अथक प्रयास किये। सर्वप्रथम मदन कौशिक के प्रस्ताव पर ही प्रथम चरण में केन्द्र सरकार ने उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए इसके लिए बजट का प्रावधान किया था। द्वितीय चरण में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर ही नगर निगम ने पावन धाम के सामने निःशुल्क भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब तृतीय चरण में प्रदेश की कैबिनेट ने इसे मंजूरी प्रदान कर उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। इस कार्य के लिए उत्तरी हरिद्वार की जनता सदैव भाजपा सरकार व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की आभारी रहेगी। हरिद्वार को मेडिकल काॅलेज, उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय निर्माण की सौगात देकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने साबित कर दिया है कि वह सच्चे विकास पुरूष हैं। इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा,राजेश शर्मा ,विनीत जौली,सपना शर्मा, रेणु अरोड़ा, पिंकी चैधरी, मोनिका सैनी, आशा सारस्वत, विवेक उनियाल, विमला देवी, किरण जैसल, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, गौरव भारद्वाज, दीपक शर्मा, संगीता गिरि, भारती बिष्ट ने भी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया।