उत्तरांचल पंजाबी महासभा व व्यापारी करेंगे रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा व शहर व्यापार मण्डल ज्वालापुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि कोरोना के चलते पैदा हुई विषम परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड के सभी ब्लड बैंको में रक्त की कमी हो गयी है। जिसके कारण दूर दराज से आए मरीजों को रक्त की जरूरत पर परेशानी का सामना पड़ रहा है। रक्तदान शिविरों का आयोजन भी नहीं हो पाने से स्थिति ज्यादा कठिन हो गयी है। इसको देखते हुए 8 जुलाई को अवधूत मण्डल आश्रम के सामने होटल विभव ग्रैंड में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया की व्यापार मंडल देश पर आयी आपदा के समय प्रत्येक व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। चाहे लॉकडाउन के समय भोजन वितरण की व्यवस्था हो या समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन हो व्यापारियों ने हमेशा ही निस्वार्थ भाव से सेवा की है। रक्तदान शिविर के संयोजक ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार के संस्थापक अनिल अरोड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून एवं एम्स ऋषिकेश की टीमों द्वारा रक्त एकत्रित किया जाएगा।