श्रावण माह शुरू होने केसाथ ही हरकी पैड़ी पर पुलिसबल की तैनाती

हरिद्वार। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच श्रावण माह की शुरुआत हो गई। श्रावण महीने में गंगाजल लेने कांवड़िये तीर्थनगरी नही पहुंच सके, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी व्यवस्था को और अधिक चैकस करते हुए कमर कस ली है। इस बार कोविड 19 के कारण श्रावण में लगने वाले कांवड़ मेला को राज्य सरकार ने स्थगित कर दिया है,इस पर अमली जामा पहनाने के लिए बाहर से आने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए हरिद्वार की सीमा पर पीएसी और सिविल पुलिस के अलावा थाने और कोतवाली की फोर्स को तैनात कर दिया है। उधर हरकी पैड़ी तक बैरिकेट्स लगाने के साथ ही पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सोमवार से सावन माह की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। हरिद्वार में इस माह करोड़ों कांवड़िये मां गंगा में स्नान कर अपनी कांवड़ उठाते थे। कोरोना महामारी के कारण इस बार सरकार ने कांवड़ मेले को रद किया है। शिवभक्त इस बार मेले में हरिद्वार नहीं आ पाएंगे। इस लिहाज से कोई बाहरी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश न कर पाए पुलिस को सीमा को सील करना पड़ा है। सोमवार को काफी संख्या में लोग हरिद्वार की सीमा पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनको वापस लौटा दिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि किसी भी कांवड़िये को हरिद्वार नहीं आने दिया जाएगा। सीमा पर सख्ती के अलावा हरकी पैड़ी पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।