शिवालयों तक गंगाजल पहुचाने की तैयारियों में जुटा युवक कांग्रेस

हरिद्वार। उत्तराखण्ड युवक कांग्रेस द्वारा श्रावण महीने में शिवालयों में अभिषेक कराने के लिए गंगाजल पहुचाने की तैयारियाॅ शुरू कर दी है। मंगलवार से गंगाजल की केनियां पहुचाने का कार्य किया जायेगा। गौरतलब है कि कोविड 19 के चलते प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ मेले पर लगाई गई रोक के बाद युवक कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के विभिन्न शिवालयों पर गंगाजल उपलब्ध कराने की पहले ही घोषणा कर चुकी है। युवक कांग्रेस द्वारा मंगलवार से तैयार गंगाजलियों को शिवालयों के लिए रवाना किया जाएगा। मंगलवार से यूपी और दिल्ली के कई जिलों के लिए यूथ कांग्रेस ने गंगाजली भेजने की तैयारी तेज कर दी है। विभिन्न शिवालयों में गंगा जल चढ़ाने के लिए करीब 10 हजार गंगाजली तैयार की जा रही हैं। ताकि शिवभक्त अपने अपने शिवालयों में भोले का गंगा जल से जलाभिषेक कर सकें। युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि सोमवार तक गंगाजली भरने का काम पूरा कर लिया जाएगा। गंगा जली को विभिन्न शिवालयों तक पहुंचाने के लिए 5 टीमों को लगाया गया है। यह टीम अपने वाहनों से सूचीबद्ध शिवालयों तक गंगाजल पहुंचाने का काम करेंगी। मंगलवार से शिवरात्रि तक गंगा जली को शिवालयों तक पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। गंगाजली तैयारी करने में मुख्य रूप से सुमित भटिया, हिमांशु बहुगुणा, शिवम गिरी, अमन दीप, मनु विशाल, अविनाश गुप्ता, अनिल भास्कर, तुषार कपिल, विनीश डबराल आदि शामिल हैं।