रेलवे के निजीकरण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा

हरिद्वार। केन्द्र सरकार द्वारा एनपीएस वापस लेने और रेलवे का निजीकरण बंद करने को लेकर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन की बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की गयी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रेलवे के निजीकरण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। मंगलवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर स्थित नरमू कार्यालय शाखा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। शाखा अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, सचिव अजय तोमर कहा कि कोरोना संकट में सरकार ने अवसर के रूप में रेलवे के निजीकरण को चुना है। निजीकरण की राजनीति का नरमू हर स्तर पर विरोध करेगी। किसी भी हाल में रेलवे का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। चक्का जाम भी करना पड़ा तो यूनियन इससे भी पीछे नहीं हटेगी। दुर्गेश खन्ना व गोपाल चैधरी ने कहा कि सरकार एक-एक कर हमारे सभी कैडर का निजीकरण करती जा रही है। अब एनपीएस लागू कर दिया गया। पोस्ट सरेन्डर की जाती रही हैं। कर्मचारियों के हितों को अनदेखा किया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि निजीकरण की लड़ाई हर हाल में जीत कर रहेंगे। सभी युवाओं से आह्वान किया कि यूनियन में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दर्ज कर सरकार को नींद से जगाने का काम किया जाए। बैठक में कामरेड संजय यादव, एमके सिंह, अजय कपूर, ताराचंद शर्मा, पुष्पा देवी, ताराचंद शर्मा, श्याम आनंद आदि उपस्थित रहे।