पुलिस ने चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान चार मकान मालिकों के यहां बिना सत्यापन के किरायेदार रहते मिले। पुलिस ने चारों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जबकि 76 लोगों के सत्यापन किए गए। रविवार को पुलिस ने कोतवाली नगर क्षेत्र के सप्तऋषि, खड़खड़ी, रोड़ीबेलवाला, हरकी पैड़ी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अलग अलग क्षेत्रों में चार लोगों के यहां बिना सत्यापन के किरायेदार रहते मिले। पुलिस ने एक मकान मालिक के ऊपर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया। इस हिसाब से चारों लोगों पर 40 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 76 लोगों के सत्यापन किए गए हैं। चार लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।