नई शिक्षा नीति लागू होने से छात्रों को मिलेगा लाभ-मनोज गौतम
हरिद्वार। रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम के संयोजन में प्रेमनगर गंगा घाट पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करने पर कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मनोज गौतम ने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर छात्र छात्राओं के शिक्षा नीति में परिवर्तन से मानसिक परेशानियां दूर होंगी। मात्र भाषा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति में बदलाव कर प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं को मजबूती मिलेगी। हाईस्कूल, इंटर के छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम को लेकर हतोत्साहित रहते हैं। कई छात्र छात्राएं मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। कई बार छात्र छात्राओं द्वारा गलत कदम भी उठा लिए जाते हैं। नई शिक्षा नीति लागू होने से छात्र छात्राओं की मानसिक परेशानियां दूर होंगी। अध्ययनरत छात्र छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों से विचार विमर्श कर डा.निशंक ने शिक्षा नीति में जो बदलाव किया है। वह अवश्य ही छात्र छात्राओं के लिए हितकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर हिमांशु शर्मा, मुकुल सैनी, अभिषेक, अर्पित, अर्जुन, सौरव, हिमांशु, बिलाल, इरफान, सोहेल, संजू, मुकेश, कर्ण आदि शामिल रहे।