मांगो को लेकर उतराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियनों ने आंदोनल जारी
हरिद्वार। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सरकारी लैब टेक्नीशियनों ने जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप लैब टेक्नीशियनों ने काम के दौरान दिन का भोजन नहीं किया। सुनबाई नही होने पर लैब टेक्नीशियनों ने आंदोलन को और तेज करने की बात भी कही। मंगलवार को उतराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन संघ के बैनर तले लैब टेक्नीशियनों ने प्रदर्शन जारी रहा। जिला अध्यक्ष महावीर चैहान ने कहा कि चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार और स्वास्थ्य निदेशालय ने रुख साफ नहीं किया है। कहा बिना मांग पूरी हुए लैब टेक्नीशियन आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। बताया कि लैब टेक्नीशियन आंदोलनरत होने के बावजूद भी सेवा धर्म निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को अपना उपवास तोड़कर संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने एक डायलिसिस रोगी के लिए रक्तदान किया। संगठन के जिला सचिव अरविंद सैनी ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी की महानिदेशक स्वास्थ्य से वार्ता हुई थी। लेकिन मांग पूरी होने पर ही आंदोलन को समाप्त किया जाएगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि सभी लैब टेक्नीशियन विषम परिस्थितियों में गंभीर संक्रामक रोगों की जांचें करते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार को भी लैब टेक्नीशियन को जोखिम भत्ता देना चाहिए। यही फ्रंट लाइन कोरोना कर्मचारियों का सही सम्मान होगा। प्रदर्शन करने वालों मे पवन कश्यप, प्रदीप मौर्या, सारिका चैहान, नरेंद्र चैहान, आशा शर्मा, अनुपाल, कुंती शिशोदया, उपेंद्र पंवर, सुरेश बेलवाल,उमेश वर्मा, नितिन शर्मा,हेमंत बोरा शामिल थे।