मांगो को लेकर आज भूख हड़ताल पर रहेंगे लैब टेक्नीशियन

हरिद्वार। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर चरणवद्व आंदोलन के तहत सोमवार को सरकारी अस्पतालों में तैनात लैब टेक्नीशियन पूरे दिन भूख हड़ताल पर रहकर काम करेंगे। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के बैनर तले लैब टेक्नीशियनों ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया था। रविवार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने लैब टेक्नीशियनों के आंदोलन को समर्थन दिया। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महावीर चैहान ने कहा कि लैब टेक्नीशियनों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि कैडर रिव्यू, एसीपी, रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग लंबित है। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन कर्मचारी होने के बावजूद उनके भी एक दिन के वेतन की कटौती की जा रही है। महावीर ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत सोमवार को लैब टेक्नीशियन काम के दौरान उपवास रखकर विरोध जाहिर करंगे। रविवार को उत्तराखंड चिकित्सा सेवा संघ के प्रांतीय सचिव डॉ मनोज वर्मा ने लैब टेक्नीशियनों की मांगों को समर्थन दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख लैब टेक्नीशियनों की मांगों पर कार्रवाई की मांग की। डॉ मनोज वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना योद्धा के तौर दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जोखिम भत्ता देने के बजाय उनका भी एक दिन का वेतन काटा जा रहा है। जिलाध्यक्ष चैहान ने समर्थन के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा संघ का आभार प्रकट किया। इस दौरान चिकित्सा सेवा संघ के उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के जिला सचिव उमेश, अरविंद सैनी, नितिन शर्मा, कुंती सिसोदिया, सारिका कोठियाल, आशा शर्मा, उपेंद्र पंवार, प्रदीप कुमार, अनुपाल, प्रकाश रावत, सुरेश बेलवाल, जितेंद्र रावत, अजय मौर्या आदि कर्मचारी मौजूद रहे।