लैब टेक्नीशियन कैडर रिव्यू, एम ए सी पी लाभ लागू न होने जैसे मुद्दों पर पूरे प्रदेश मे आंदोलित है

हरिद्वार। उतराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन संघ के आंदोलन के दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज वर्मा के नेत्रत्व मे सभी लैब टेकनिशियनों ने भूखे पेट सामूहिक उपवास कर राजकीय मेला हॉस्पिटल मे जोरदार प्रदर्शन कर शासन के खिलाफ नारेबाजी की।  जिला अध्यक्ष महावीर चैहान ने बताया कि लैब टेक्नीशियन कैडर रिव्यू, एम ए सी पी लाभ लागू न होने जैसे मुद्दों पर पूरे प्रदेश मे आंदोलित है, सरकार को जल्दी ही कर्मचारियों की मांगों को मान ना होगा। मांगों पर उचित कार्यवाही न होने पर आंदोलन जारी रहेगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि कोविद् 19 जांच मे लैब टेक्नीशियन मरीजों के सैंपल लेकर, जाँच कर रहे हैं जिससे थोड़ी सी असावधानी मे संक्रमन का खतरा होता है। एसे मे कोरोना महामारी मे फ्रंट वेरियर्स लैब टेक्नीशियन को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाना चाहिए और सरकार द्वारा एक दिन का वेतन कटौती किया जाना स्वीकार्य नहीं होगा। जिला सचिव अरविंद सैनी ने बताया कि संघ के न्यायोचित माँगो को स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है। वही दूसरी ओर जिला सचिव अरविंद सैनी के नेत्रत्व मे सिविल हॉस्पिटल रूड़की मे प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालो मे जिला अध्यक्ष महावीर चैहान, पवन कश्यप, उपेंद्र पवार, सुरेश बेलवाल, अजय मौर्या, नितिन शर्मा, आशा शर्मा, सारिका चैहान, कुंती सिसोध्या, अनुपाल, प्रदीप मौर्या, उमेश सैनी, प्रकाश रावत, जितेंद्र रावत, संजय चंदसोर्या, हेमंत बोरा, नरेंद्र पाल चैहान, और उमेश वर्मा मौजूद थे।