कॉलोनीवासियों को हो रही परेशानी से नगर आयुक्त को अवगत कराया
हऱिद्वार। मंगलवार को सुराज सेवा दल के पदाधिकारी नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी से मिले। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने जगजीतपुर क्षेत्र की राज विहार फेज तीन में जलभराव के कारण कॉलोनीवासियों को हो रही परेशानी से नगर आयुक्त को अवगत कराया। वहीं, समस्या के समाधान के लिए कॉलोनी में नालियों और सड़क के निर्माण की मांग की।सुराज सेवा दल ने राज विहार कॉलोनी फेज तीन में नालियों और सड़कों के निर्माण को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। संगठन के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और मनोज मिश्रा ने नगर आयुक्त को बताया कि हर साल बरसात में कॉलोनी में जलभराव होना, जलभराव के चलते मच्छर पनपने से कॉलोनी के लोग डेंगू और मलेरिया की चपेट में आ जाते हैं। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी कॉलोनी में जल्द से जल्द नालियों और सड़कों के निर्माण का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में चंद्रप्रकाश जोशी, दलहित भी शामिल रहे।