कांग्रेसी पार्षदों के साथ मेयर ने दिया मेला कार्यालय पर धरना,किया प्रदर्शन

हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा और कांग्रेस पार्षदों ने मेला भवन पर धरना प्रदर्शन किया। मेयर ने मेलाधिकारी से मेला भवन में शहरी विकास मंत्री और बीजेपी पार्षदों की बैठक की अनुमति न देने की मांग की। हालांकि मेलाधिकारी दीपक रावत ने साफ कहा कि शासन के अधिकृत जनप्रतिनिधि मेला भवन में बैठक कर सकते हैं।सोमवार को मेयर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेला भवन पर शहरी विकास मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। मेयर अनिता ने कहा कि बीते शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री ने शहर की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में केवल भाजपा पार्षद को बुलाया गया। जबकि मेयर और कांग्रेस पार्षदों की बैठक की सूचना नहीं दी गई। उन्होंने कहा अगर शहरी विकास विभाग के मुखिया के तौर पर कैबिनेट मंत्री ने बैठक ली तो मेयर और कांग्रेस पार्षदों को भी बैठक में बुलाया जाना था। उन्होंने मेलाधिकारी से दल विशेष की बैठकों के लिए मेला साभागर के प्रयोग की अनुमति न देने की मांग की। पार्षद अनुज सिंह ने कहा की कि कांग्रेस के पार्षदों की उपेक्षा कर शहर का विकास कैसे होगा। उन्होंने कहा शहर की समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस पार्षदों के पास भी सुझाव है। लेकिन शहर विकास मंत्री कांग्रेस पार्षदों की अनदेखी कर रहे हैं । पार्षद कैलाश भट्ट और महावीर वशिष्ठ ने कहा कि पेयजल, सीवर और सड़क से जुड़ी सबसे अधिक समस्या उत्तरी हरिद्वार में है। इसके बावजूद समस्या की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए उनसे मशविरा करने की जरूरत नहीं समझी गई। पार्षद राजीव भार्गव, रियाज अंसारी और जफर ने कहा मेयर और कांग्रेस पार्षदों की उपेक्षा सहन नहीं कि जाएगी। पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग, शाहबुद्दीन अंसारी और सद्दीक गाड़ा ने कहा बैठक में कांग्रेस पार्षदों की जगह भाजपा वार्ड प्रभारियों को बुलाया गया। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गलत संदेश है। पार्षदों ने मेलाधिकारी के समक्ष ऐसी बैठकों के लिए मेला भवन के साभागर के प्रयोग की अनुमाति न देने की मांग रखी। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया मेला अधिष्ठान ने बैठक नहीं बुलाई। इसलिये इस मामले में उनकी जवाबदेही नहीं बनती है। मेलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अधिकृत जनप्रतिनिधि मेला साभागर में बैठक कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेयर भी मेला साभागर में बैठक आयोजित कर सकती। प्रदर्शन के दौरान पपार्षद इसरार सलमानी, मेहरबान खान, देवेश गौतम, विक्की कश्यप, दीपक शर्मा, रावि मिनोचा, अर्जुन कश्यप आदि मौजूद रहे।