झमाझम बारिश से हुई जलभराव ने बढ़ाई मुश्किलें
हरिद्वार। मंगलवार तड़के हुए बारिश के पानी ने मायापुर क्षेत्र में दुकान व घरों में घुसकर तबाही मचाई। कुछ स्थानों पर एक से दो फीट तक जल भराव हो गया। बारिश रूकने के बाद लोगों को बाल्टियों से पानी निकालकर बाहर फेंकते देखा गया। भूमिगत बिजली लाइन खुदाई के कारण मिट्टी ने नालों को चोक कर दिया है। जिस कारण निकासी बंद होने के कारण पानी घर व दुकानों में घुस गया। उधर बारिश के दौरान भगत सिंह चैक पर भी जल भराव देखने को मिला। शहर के अन्य स्थानों समेत हाईवे में किनारे पर जल भराव ने वाहन चालकों की रफ्तार को भी धीमा बनाए रखा। हाईवे में जगह जगह गड्ढे होने के कारण बारिश का पानी इन गड्ढों में भरा रहता है। जिस कारण ऐसे स्थानों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते हैं। मायापुर क्षेत्र निवासी मोहन व लोकेश ने बताया कि भूमिगत बिजली लाइन खुदाई के दौरान नाले में मिट्टी बहकर जाने से पानी की निकासी बंद हो गई है। खुदाई के दौरान ठेकेदार को मिट्टी भरने को कई बार कहा गया। लेकिन मिट्टी जहां तहां फेंके जाने से नाले चोक हो गए। स्थानीय प्रभावित लोगों में योगराज भाटिया, गोपाल कृष्ण, प्रिंकल, संजय आदि ने बताया कि तड़के बारिश के दौरान मायापुर में आश्रम के समीप दो फीट पानी जमा हो गया था। स्टेशन रोड पर पानी बहता दिखा। जिस कारण दुकानों के अंदर पानी घुस गया।