झमाझम बारिश ने उमस से दिलाई राहत,जलभराव ने बढ़ाई आफत

हरिद्वार। झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से राहत तो दिला दी,लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव ने लोगों के लिए मुश्किलें भी बढ़ा दी। भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से एक बार फिर से सड़कों में जलभराव देखने को मिला। भगत सिंह चैक में जल भराव से यातायात प्रभावित रहा। जबकि हाईवे में भी दोनों किनारों पर जल भराव देखने को मिला। गौरतलब है कि चार दिन पहले हुई बारिश से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जल भराव हो गया था। बारिश के पानी का निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी काफी देर तक सड़क व चैराहों पर जमा रहता है। शुक्रवार को दोपहर हुई बाारिश से कनखल,ज्वालापुर,भोपतवाला क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर जलभराव हो जाने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सड़के खुदी होने के कारण कई स्थानों पर सड़को पर जगह जगह कीचड़ और पानी जमा होने के कारण मुििश्कले बढ़ा दी। वही दूसरी ओर शुक्रवार को हई झमाझम बारिश से सिडकुल में भी सड़कों पर भारी मात्रा में पानी आ गया। इस दौरान कंपनी से छुट्टी के दौरान कर्मचारियों भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिडकुल प्रशासन के माइनरों की साफ सफाई के दावे भी हवा हवाई साबित हुए। कर्मचारी लगभग दो फिट पानी से पैदल अपने वाहनों को लेकर निकाले। उधर बरसात का पानी एक बार फिर रावली महदूद के घरों में घुस गया। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि राजा बिस्कुट चैक का निरीक्षण किया गया है। इसी स्थान से गांव में पानी भरता है। सिडकुल और जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई के लिए कहा गया है। ताकि स्थानीय लोगों को बरसात के  दौरान कठिनाइयों का सामना नही करना पड़े।