जनसमस्याओं को लेकर विधायक से मिला सुराज दल
हरिद्वार। वार्ड 58 राजविहर फेस 3 क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न जनसमस्याओं के सबंध में विधायक को अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जलभराव के साथ ही साफ-सफाई को लेकर काफी समस्या बनी हुई है। नगर निगम के पार्षद से लेकर स्थानीय जनप्रतिजनिधियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नही होने पर समस्याओं को लेकर सुराज सेवा दल का एक प्रतिनिधित्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में विधायक आदेश चैहान से मिला। इस दौरान विधायक को क्षेत्र में नाली एवं सड़क की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया। विधायक आदेश चैहान ने समस्याओं को गंभरतापूर्वक सुना और शीघ्र ही क्षेत्र में नाली व सड़क निर्माण का कार्य करवाने को कहा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से समाज सेवी पिंटू चैधरी, दल जीत बिष्ट, अनिल ढोंडियाल, मनोज मिश्रा आदि सामिल रहे।