हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही प्रदेश सरकार-चरणजीत पाहवा

हरिद्वार। हिन्दुवादी नेता चरणजीत पाहवा ने कहा कि प्रदेश सरकार हिन्दू विरोधी निर्णय लेकर हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा, नवरात्र, गंगा स्नान, चारधाम यात्रा स्थगित करके करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया। हरिद्वार के व्यापारियों को भूखे मरने दिया। हरिद्वार में कोरोना के सबसे अधिक केस होने के बाद भी सरकार ने रक्षा बंधन की आड़ में बकरीद को लेकर शनिवार रविवार के लाॅकडाउन में छूट दे दी है। जिससे कोरोना महामारी को लेकर हरिद्वार पर संकट गहराने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस पर हरिद्वार के तमाम हिंदू संगठन व संत समाज चुप्पी साधे हुए है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि सरकार हिन्दुओं की भावनाओं को कुचल रही है। सरकार के इस निर्णय से समस्त हिन्दुओं में भारी रोष है। रणनीति तैयार कर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जाएगा।