हर की पैड़ी की ओर आने-जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

हरिद्वार। कांवड़ मेला स्थगित किये जाने के बाद हरकी पैड़ी आने वाले यात्रियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। लोगों के आने जाने पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। हर की पैड़ी पर जत्थे में आ रहे लोगों से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे हैं। श्रावण माह के दूसरे दिन हर की पैड़ी पर कड़ी सख्ती नजर आई। अस्थि विसर्जन को आ रहे यात्रियों से भी पुलिस ने पूछताछ के बाद अस्थियां विसर्जन को जाने दिया गया। गौरतलब है कि कोविड 19 के कारण श्रावण में शुरू होने वाला कांवड़ मेला को इस साल शासन ने स्थगित कर दिया है। आदेश के मददे्नजर कोई भी कांवड़िया हरिद्वार ना पहुंचे इसके लिए सीमा सील करने के अलावा हरकी पैड़ी पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। स्थानीय लोगों के अलावा अस्थि विसर्जन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरकी पैड़ी खुली हुई है। इसके अलावा अन्य किसी को भी हरकी पैड़ी जाने नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार को हरकी पैड़ी पर कड़ी सख्ती नजर आई, जब चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने यात्रियों से पूछताछ की। गुटों में आने वाले यात्रियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। खास तौर पर पुलिस सीसीटीवी से भी निगाह रखे हुए है। इसके लिए एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी विशेष तौर पर सीसीटीवी देखने के लिए लगाई गई है। मंगलवार को कम संख्या में स्थानीय लोगों ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया। जबकि अस्थि विसर्जन को आए राजस्थान के यात्रियों की चहल कदमी हरकी पैड़ी पर नजर आई। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कांपड़िए को देखते ही 14 दिन का क्वारंटाइन किया जाए।