गरीबों को चावल के साथ गेहूॅ और चना भी उपलब्ध कराया जायेगा

हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के चलते बढ़ाए गए लॉकडाउन में मुफ्त खाद्यान में गरीबों को चावल के साथ ही अब गेहूं और चना भी उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य विभाग ने गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एक सप्ताह बाद राशन वितरण शुरू करने का दावा भी अधिकारी कर रहे हैं। कोरोना आपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में तीन महीने का पांच किलो राशन मुफ्त उपलब्ध करवाया था। जिसमें उत्तराखंड राज्य खाद्यान्न योजना के कार्डधारकों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के परिवार के कार्ड धारकों को पांच-पांच किलो चावल अप्रैल, मई व जून में राशन डीलरों ने बांटा, लेकिन अब इस मुफ्त राशन वितरण में बदलाव कर दिया गया है। इसमें चावल के साथ ही गेहूं और चना भी देने का निर्णय लिया गया है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि जुलाई से आगामी पांच महीने यानि नवंबर तक मुफ्त राशन दिया जाना है, लेकिन इसमें तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितबर का खाद्यान्न तय कर दिया है। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अंत्योदय राशन कार्डधारकों को तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल फ्री में दिया जाएगा। इसके अलावा इन्हीं उपभोक्ताओं को साबूत चना भी तीन महीनों तक प्रति कार्ड निश्शुल्क एक किलो दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलाई के मुफ्त राशन का वितरण भी एक सप्ताह बाद राशन डीलरों के माध्यम से शुरू करा दिया जाएगा। ताकि गरीबों को मुफ्त राशन मिलने से राहत मिल सके।