गंगा तट पर पूर्वजों की पुण्यतिथि मनाने से मिलती है पितरों को शांति-श्रीमहन्त विनोद गिरि

हरिद्वार। श्रावण मास के अंतर्गत पड़ने वाली पूर्वजों की पुण्यतिथि के अवसर पर मां गंगा के तट पर कर्म करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पितृ परिवार को सुख शांति का आशीर्वाद प्रदान करते है। उक्त उदगार बाबा अमीर गिरि धाम आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज ने बाबा अमीर गिरि घाट पर आयोजित हरियाणा निवासी सुरजीत के पित्रो की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ के दौरान व्यक्त किए। श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज ने कहा कि श्रावण मास भगवान भोलेनाथ को प्रिय है। श्रावण मास में भगवान को जल में काले तिल डालकर अर्पित करने से पितरों को शांति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने से पातक एवम महापातक कर्म भी जलकर भष्म हो जाते हैं। शिवभक्त शिवभक्ति में लीन होकर सभी संतापो से मुक्त हो जाता है। इस मौके पर पहलवान बाबा, राकेश, भोला, जगदीश, सत्यप्रकाश जखमोला सहित साधु संत उपस्थित रहे।