एसएसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार

हरिद्वार। हरिलोक निवासी पंकज छाबड़ा ने एसएसपी का प्रार्थना देकर कालोनी के कुछ लोगों पर जान से मारने तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में पंकज छाबड़ा ने आरोप लगाया है कि आरापियों ने कालोनी की सड़क पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ है। गाड़ियां भी सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए जाने से सभी कालोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर आए दिन विवाद भी उत्पन्न होते हैं। उसके द्वारा अतिक्रमण का विरोध किया गया तो कालोनीवासियों की मौजदूगी में फैसला हुआ कि आरोपी अपना अतिक्रमण हटा लेंगे और गाड़ियां सही तरीके से पार्क करेंगे। लेकिन आरोपियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। पिछले दिनों कालोनी में सड़क निर्माण शुरू होने पर जब उनके सड़क पर किया गया अतिक्रमण हटाने को कहा गया तो उन्होंने दबंगई दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने से साफ मना कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने नगर निगम आयुक्त से की तो वे उनसे रंजिश रखने लगे तथा जान से मारने तथा झूठे मुकद्मे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पंकज छाबड़ा ने शिकायती पत्र में यह आरोप भी लगाया है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं तथा उसके साथ कभी उनके साथ या उनके परिवार के साथ कोई हादसा हो सकता है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।