ईनामी बदमाश सहित दो को किया अवैध चाकूओं के साथ गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। जबकि शातिर अपराधी होने की वजह से पुलिस ने उसपर ढाई हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था। कोतवाली पुलिस के अनुसार ज्वालापुर शारदा नगर में चेकिंग कर रही थी। तभी महेश उर्फ लाला पुत्र गौतम निवासी छोटा रविदास मंदिर मोहल्ला कड़च्छ को संदेह पर रोका गया। तलाशी में उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी ओर त्रिमूर्ति नगर में सुरेश अंतवाल उर्फ सुरेश मोहन पुत्र बलिराम निवासी गली नंबर ए-11 सुभाष नगर को भी चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी नगर कोतवाली में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी पर पुलिस ने ढाई हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।