भक्ति ही भगवान शिव को प्रसन्न करने का अच्छा माध्यम

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर तथा बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की भक्ति को समर्पित है। भगवान शिव श्रद्धालुओं की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। भगवान शिव को जलाभिषेक बहुत प्रिय है। भक्त की भक्ति ही भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा माध्यम है। श्रावण मास में सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करने से परिवारों के कष्ट दूर होते हैं। देश के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनवांछित फल प्राप्ति की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते विभिन्न राज्यों से आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए धर्मनगरी में आने से रोका गया है। ऐसे में श्रद्धालु भक्त अपने आसपास के मंदिरों में पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर प्रार्थनाएं करें। सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न होने वाले भगवान शिव भक्तों की पुकार पर कोरोना संकट को भी दूर करेंगे।