भारतीय मजदूर संघ ने सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। भारतीय मजदूर संघ ने देशव्यापी अभियान के तहत सोमवार को जिला कार्यकारिणी ने हरिद्वार लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि को ज्ञापन सौपा। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल राठी ने बताया कि एक और तो वैश्विक महामारी कोविड-19 से आमजन जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों की गलत नीतियों से शर्म जगत को भारी नुकसान हुआ है। जिला महामंत्री सुमित सिंघल ने कहा कि उनकी सरकार से यह मांग है कि श्रमिकों का शोषण बंद किया जाए, प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय रोजगार से जोड़ा जाए, बंद पड़े उद्योगों को संचालित किया जाए, इन उद्योगों एवं विभागों में श्रमिकों को वेतन नहीं दिया गया है उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष डीसी नौटियाल ने कहा कि कुल 21021 श्रमिकों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि को दिया गया है और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव विश्नोई, जिला उपाध्यक्ष हरीश तिवारी, जिला सह मंत्री चंद्रशेखर चैहान, बीएचईएल हीप अध्यक्ष अरुण गुप्ता, अतुल राय, संदीप सिंघानिया, अवनीश शुक्ला आदि शामिल थे।