बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
हरिद्वार। जौलीग्रांट अस्पताल से अपने घर लक्सर लौट रहे युवक की मिस्सरपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सामने से आ रही बस की बाइक सवार से टक्कर हुई थी। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक सोसायटी रोड लक्सर निवासी आदित्य कुमार 30 पुत्र साहब सिंह बीते मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से देहरादून स्थित जौलीग्रांट अस्पताल गए थे। देर शाम को वहां से वापस आते समय मिस्सरपुर के पास सामने से आ रही बस से उनकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां देर रात को उपचार के दौरान खरीदते की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। जगजीतपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आदित्य पैसे से सीसीटीवी लगाने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि गड्ढे से बचने की कोशिश की तो आदित्य सामने से आ रही बस की चपेट में आ गए।