वरदा एकेडमी ने माफ की दो माह की फीस

हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित वरदा एकेडमी ने दो माह की फीस माफ करने का ऐलान किया है। वरदा एकेडमी विद्यालय में प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की अभिभावकों के साथ बैठक में फीस माफी को लेकर अभिभावकों व प्रबंधकों के बीच चर्चा के बाद प्रबंध समिति द्वारा स्कूली बच्चों की दो माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया। अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार जताया। बैठक को संबोधित करते हुए स्कूल प्रंबधन समिति के डायरेक्टर अनीस खान ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आर्थिक संकट का सामना कर अभिभावकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के आदेशों को मद्देजनर सर्वसम्मति से अप्रैल व मई माह की फीस पूरी तरह से माफ करने का निर्णय बैठक में लिया गया है। समिति के सचिव शादाब कुरैशी ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को राहत प्रदान करने के लिए फीस माफ करने का निर्णय लिया गया। प्रधानाचार्य हिना कुरैशी ने कहा कि वरदा एकेडमी बच्चों की शिक्षा को लेकर सदैव सजग रहा है। लाॅकडाउन में बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो इसके लिए आॅनलाईन कक्षाओं का संचालन किया गया। समिति के सदस्य हाजी गुलजार व राहत अंसारी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति का फीस माफी का निर्णय सराहनीय व स्वागत योग्य है। बैठक में आलम सैफी, गुलफाम कुरैशी, शाहीद, निशात अंजुम, तनवीर अहमद, सोनू खान के साथ प्रिया, अनामिका, शहाना, तरन्नुम आदि अध्यापिकाएं तथा मंजू देवी, सोनू देवी, बिन्त ए मोहम्मद, कहकशां, विमला, गौरव कुमार, मेहराज, अवधराज आदि अभिभावक मौजूद रहे।