पुलिस टीम ने की डा0प्रणव पण्ड्या से पूछताछ

हरिद्वार। शांतिकुन्ज प्रमुख के खिलाफ छत्तीसगढ़ की युवती द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म करने के आरोपों की जांच तेज हो गयी है। जांच कर रही पुलिस की टीम ने पहले दिल्ली जाकर पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद अब शांतिकुंज पहुंचकर गायत्री परिवार के प्रमुख डा. प्रणव पण्ड्या से पूछताछ की। हालांकि, इस मामले में आरोपित डा. पण्ड्या की गिरफ्तारी पर नैनीताल हाईकोर्ट से स्थगनादेश हासिल किया हुआ है। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती ने बीते पांच मई को डॉ प्रणव पण्ड्या के खिलाफ दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का आरोप है कि दस साल पहले जब वह शांति कुंज में रहती थी, उसके साथ दुष्कर्म किया गया। युवती का यह भी आरोप है कि उसने शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंडया की पत्नी से जब इस बारे में शिकायत की तो उन्होंने मुंह बंद रखने के लिए धमकाया। तहरीर में युवती ने यह भी उल्लेख किया है कि उस वक्त वह नाबालिग थी। दिल्ली से हस्तांतरित मामले की जांच के लिए हरिद्वार के एसएसपी ने संयुक्त जांच टीम बनाई है। सीओ पूर्णिमा गर्ग के पर्यवेक्षण में महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीना आर्य मामले की जांच कर रही हैं। चार दिन पहले पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर युवती के बयान दर्ज किए थे। शनिवार की रात जांच अधिकारी मीना आर्या की अगुआई में पुलिस टीम शांतिकुंज पूछताछ की गई। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच चल रही है।