प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा दो श्रमिकों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन

हरिद्वार। श्रम कानून में किये जा रहे बदलाव के खिलाफ श्रमिक संगठन ने विरोध शुरू कर दिया है। श्रम कानूनों के हितों में हरिद्वार जनपद से करीब दो लाख श्रमिकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। साथ ही, हेल्प डेस्क बनाकर श्रमिकों की समस्याओं का हल किया जाएगा। सोमवार को भेल के सेक्टर एक में भारतीय मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि सरकारों द्वारा श्रम कानूनों में एकतरफा निर्णय करने व श्रम कानून में बदलाव के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिससे श्रमिकों को उनका हक दिलाया जा सके। जिला महामंत्री सुमित सिघल ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ श्रमिकों के हितों के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। कहा कि प्रवासी श्रमिकों की नौकरियों में भारी नुकसान, वेतन भुगतान से कंपनी प्रबंधन के इनकार, 12 घंटे काम के विरोध में, एकतरफा निर्णय और अनियंत्रित निजीकरण के खिलाफ अब सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिसके लिए एक जून से 15 जून तक बड़े पैमाने पर श्रमिकों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 16 जून से 30 जून तक कार्यकर्ता लॉक डाउन से उत्पन्न हुई श्रमिक समस्याओं को लेकर लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद से मिलकर समाधान करने की मांग करेंगे। जिले में मजदूरों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क भी खोली जाएगी, जिससे श्रमिकों की समस्याएं हल की जाएंगी। इस मौके पर डीसी नौटियाल, हरीश तिवारी, अवनीश शुक्ला, दीपक शर्मा, सरोज सैनी, डॉ. राजीव कुरेले, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।