शराब ठेको की जांच में जुटी आबकारी विभाग,कई स्टाॅक रजिस्टर में गड़बड़ी की आशंका
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान आबकारी की दुकानो के बंद होने के बावजूद दुकानों से स्टाॅक खत्म होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया,जिलाधिकारी के आदेश के बाद आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न शराब ठेकों के स्टॅाक की जांच जारी है। बताया जाता है कि शुक्रवार के बाद आज शनिवार को भी हरिद्वार जिले के कई शराब के ठेकों के स्टॉक चेक किया गया। आबकारी सूत्रों की मानें तो अंग्रेजी शराब के ठेकों से शराब गायब पाई मिली। रविवार को पूरी रिपोर्ट जिला आबकारी अधिकारी तक पहुंच जाएगी। लॉकडाउन के दौरान जिले में हरिद्वार के कई अंग्रजी शराब के ठेकों को पीछे से तोड़कर शराब निकाली गई। कई शराब की दुकानों के ठेकेदारों ने तो चोरी होने की सूचना पुलिस को दी, लेकिन लिखित में कोई शिकायत नहीं दी। बहादराबद से लेकर रानीपुर तक के ठेकों से शराब चोरी हो गई। लेकिन मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत नहीं मिली। मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जिलाधिकारी सी रविशंकर को रिपोर्ट भेजी और ठेकों के स्टॉक चेक करने की अनुमति मांगी थी। शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन लक्सर, हरिद्वार और रुड़की के आबकारी इंस्पेक्टरों ने स्टॉक चेक किया। रविवार तक रिपोर्ट जिला आबकारी अधिकारी को भेजी जाएगी। आबकारी सूत्रों के अनुसार कई ठेकों से माल गायब मिला है। स्टॉक रजिस्टर में भी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है।