महादलित परिसंघ ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित

हरिद्वार। महादलित परिसंघ की ओर से शिवालिकनगर नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानित किए गए सभी सफाईकर्मियों को फल, सेनेटाइजर तथा मास्क आदि भी प्रदान किए गए। कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बादल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मेडिकल स्टाफ व पुलिस के साथ सफाई कर्मचारी भी अग्रिम मोर्चे पर रहकर अहम भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के खतरे के बावजूद सफाईकर्मी पूरी जिम्मेदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। ऐसे में सभी को सफाई कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए। सफाईकर्मियों के साथ किसी प्रकार के गलत व्यवहार परिसंघ बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मिीकि ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के योगदान के बिना कोरोना के खिलाफ जंग नहीं लड़ी जा सकती। ऐसे में प्रशासन को उनके हितों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। परिसंघ के जिला अध्यक्ष संजय पारचा ने कहा कि सफाई सैनिकों का हौसला बनाए रखने के लिए नगर पालिका प्रशासन को वेतन व मानदेय आदि का समय पर भुगतान करना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी सुखवेन्द्र खैरवाल, जिला उपाध्यक्ष सुनील खैरवाल, जिला कोषाध्यक्ष अवनीश कुमार, जिला सचिव संजय कुमार, शहर अध्यक्ष कन्हैया चंचल, संजय कुमार, दीपक कुमार, अमृतलाल आदिवासी, ममता बादल, गजेंद्र पारचा, वरूण पारचा, आदि शामिल रहे।