भोजन के साथ सेनेटाइजर,साबुन भी करा रहे उपलब्ध
हरिद्वार। कांग्रेस जिला महासचिव बादल गोस्वामी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा गौड़ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक योद्धा की भूमिका निभाते हुए आम जनमानस की सेवा में दिन रात जुटे हुए हैं। बादल गोस्वामी व राजीव शर्मा गौड़ उत्तरी हरिद्वार में मोतीचूर, भूपतवाला, दूधाधारी चैक, भीमगौड़ा, खड़खड़ी, रोड़ी बेलवाला, पंतदीप पार्किंग व हरकी पैड़ी क्षेत्र में सड़कों पर रहकर गुजर बसर करने वाले हजारों निराश्रितों को रोजाना निस्वार्थ सेवाभाव से निजी संसाधनों से सेवेरे की चाय, दोपहर व शाम का खाना उपलब्ध करा रहे हैं। बादल गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही गरीबों के उत्थान की पक्षधर रही है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से किए गए लाॅकडाउन में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व की प्रेरणा से गरीबों की सेवा कर रहे हैं। बेघर व निराश्रितों को भोजन कराने के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर व साबुन आदि भी नियमित रूप से वितरित किए जा रहे हैं। आमजन से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि घर में रहकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए चिकित्सकों व सरकार के निर्देशों पालन करते हुए लाॅकडाउन को सफल बनाएं।