अलग अलग क्षेत्रों में राशन पहुचाने का कार्य रहा जारी
हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन लगाये जाने के बाद से ही संकल्प सेवा सोसायटी की ओर से नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय मानते हुए लगातार जरूरतमंदो तथा असहायों के लिए सेवा कार्य जारी है। सोसायटी की ओर से बिना किसी भेदभाव के लगातार मांग के आधार पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सोसायटी के प्रमुख रवीश भटीजा का संकल्प है कि लाॅकडाउन के जारी रहने तक लगातार जरूरतमंदो तथा असहायों की सेवा का कार्य जारी रहेगा। पिछले करीब चालिस दिनों से लगातार सीमित संसाधनों के बावजूद जरूरतमंदो तक लगातार मदद पहुचाने का प्रयास जारी है। सोसायटी के स्वयं सेवक लगातार सेवा कार्य में जुटे हुए है। शनिवार को भी कनखल,ज्वालापुर के कई काॅलोनियों में कच्चा राशन का किट पहुचाने का कार्य जारी रहा। शनिवार को अलग अलग क्षेत्र में कुछ जरूरतमंद लोगों को राशन दिया गया। इस कार्य में सहयोगी रविश भटीजा,कार्तिक शर्मा,विश्रांत शर्मा, राहुल चैहान, सुमित ,विनीत वर्मा उपस्थित रहे।