प्रशासन ने भेजे 2384श्रमिकों के खातों में राहत राशि
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान सभी निर्माण कार्यो के बंद होने तथा श्रमिकों के समझ उत्पन्न संकटों के मददेनजर प्रशासन ने राहत देने का कार्य शुरू कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से जारी आॅकड़ो के अनुसार भवन एंव सनिर्माण कर्मकार बोर्ड के अन्र्तगत पंजीकृत 36659 तथा नये पंजीकृत 12601 श्रमिकों के सापेक्ष जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार को 2384 श्रमिकों को उनके बैंक खाते में राहत राशि भेज दी गयी। प्रशासन द्वारा डायरेक्ट टू बेनिफिट के तहत बैंको के माध्यम से राहत राशि भेजी गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी की ओर से पहले ही आवश्यक कदम उठाते हुए नोड़ल अधिकारी नियुक्त कर जरूरी निर्देश दिए है। इसी के तहत गुरूवार को श्रमिकों को बैंक खातोें में राहत राशि एक हजार रूपये भेजा गया। प्रशासन की कारवाई नियमित तौर पर जारी रहेगी।