भाजपा विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चैहान पर विकास कार्यो में रूकावट डालने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षद सुहेल अख्तर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व वार्ड निवासियों ने दुर्गाचैक पर धरना दिया। धरने में सम्मिलित हुए पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल, मेयर अनिता शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी, एडवोकेट फुरकान अली आदि वरिष्ठ पदाधिकायिों ने भाजपा की नीतियों की आलोचना की। धरने को संबोधित करते हुए पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि रानीपुर विधायक विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रहे हैं। जनहित में उनके द्वारा वार्ड 40 में कराए जा रहे सीवर लाईन के कार्य को विधायक ने बंद करा दिया है। भेदभावपूर्ण नीति अपनायी जा रही है। कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी भी सूरत में ऐसी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि पार्षद सुहेल अख्तर जनता के हितों में निर्माण कार्य करवाना चाहते हैं। वार्डो में सीवर उफनने की समस्याएं बनी रहती हैं। रानीपुर विधायक कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। ऐसी औछी राजनीति किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव चैधरी ने कहा कि रानीपुर विधानसभा का बुरा हाल है। विधायक मूलभूत सुविधाएं भी जनता को उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। पूर्व सभासद अशोक शर्मा व हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि दोहरी मानसिकता विकास कार्यो में दिखायी जा रही है। विधायक विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न कर अपनी औछी मानसिकता को दर्शा रहे हैं। फुरकान अली एडवोकेट व तेलूराम प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विधायक ने विकास कार्यो में बाधा डालने की नीति को नहीं बदला तो उनके खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान श्रमिक नेता राजबीर चैहान व दिलशाद मंसूरी,पार्षद रियाज अंसारी, जफर अब्बासी, शौकीन गौड़, मेहरबान खान, इसरार अहमद, तासीन अंसारी, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, सद्दीक गौड़, मकबूल कुरैशी, गुलबहार खान, इरफान भट्टी, गुलबहार खान, ताहिर अंसारी, सरफराज गौड़, दिग्विजय सिंह, सुमित भाटिया, सलमान, हाजी शेरू अंसारी, नसीम, निसार अब्बासी, जहरूद्दीन अंसारी, विशाल राठौर, इंदु शर्मा, विमला अरोड़ा, जरीफन, आयशा, रानी, रीता कुमारी, सीता देवी, सलीम ख्वाजा, आसिफ मंसूरी, सलीम कुरैशी, बाला कुरैशी, मौसम कुरैशी, फुरकान अली, जावेद सलमानी, शमशेर अली, सुहेल सलमानी, अनीस कुरैशी, नफीस कुरैशी, शाहिद कुरैशी, छोटा कुरैशी, दानिश कुरैशी, इजारूल कुरैशी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।