2 दिसम्बर को ई रिक्शा चालक कल्याण समिति का चुनाव
हरिद्वार। जय महाकाली ई रिक्शा चालक एवं मालिक जन कल्याण समिति हरिद्वार की बैठक लोकनाथ घाट पर आयोजित की गयी जिसमें सर्वसम्मति से निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराने पर विचार-विमर्श किया गया। पंच कमेटी के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज गुप्ता बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान व नम्बरी पद हेतु चुनाव 2 दिसम्बर, मोतीचूर रेलवे स्टेशन के समीप प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी। इस अवसर पर चुनाव को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी पंच कमेटी के रूप में मनोज गुप्ता, सुधीर गुप्ता, लखनलाल चैहान, गंगेश कुमार यादव, मनोज गिरी हांेगे। अध्यक्ष पद हेतु अनिल चैहान, नंबरी पद के लिए छत्रपाल सिंह, निर्दलीय अमित कुमार, बी श्रेणी में सुधीर कुमार गुप्ता, अध्यक्ष पद हेतु नंबरी पद हेतु मुकेश कुमार गुप्ता यह सभी नामांकन पत्र दाखिल किये गये।