कांवड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं-पंडित अधीर कौशिक


हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कावंड़ियों की सुविधा के लिए सरकार और प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करनी चाहिए। जिससे शिवभक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पडे। प्रतिवर्ष कांवड़ मेले में भारी अव्यवस्थायें देखने में आती है। प्रशासन द्वारा कुछ सुविधाये आधा मेला बीत जाने के बाद उपलब्ध करायी जाती हैं। बताया कि इस वर्ष कांवड़ मेला 22जुलाई से शुरू हो रहा है।सरकार और प्रशासन को मेले के संबंध में अभी से व्यवस्था बनानी चाहिए। मेले के दौरान जाम की स्थित से बचने के लिए उचित यातायात व्यवस्था,पार्किंग,पार्किंग स्थलों पर शौचालय,पेयजल,विश्राम के लिए टीन शेड और विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। मेला अवधि के दौरान 24 घंटे निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। फर्जी पार्किंग स्थलों पर रोक लगायी जाए। पार्किग में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये। मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों पर दुकानदर का नाम,आधार नंबर,रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से अंकित करायी जाए। कांवड़ पटरी मार्ग पर लग पेड़ों की छंटाई की जाए। जिससे ऊंची कांवड़ ले जाने वाले शिवभक्तों को कठिनाई ना हो। शौचालयों और पार्किंग स्थलों पर भी अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट लगायी जाये। काकंड मेले के दौरान नगर निगम की तरफ से फुटपाथ और ठेली आदि पर सब्जी फल बेचने वालों से यूजर चार्ज वसूलने के लिए कूपन जारी किये जाएं। जिसमें बड़े पैमाने पर मनमर्जी से पैसा वसूल करने वालों पर प्रभावी रोक लग सके। सुरक्षा और चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।