श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने राजघाट पर की गंगा आरती की शुरूआत


हरिद्वार। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन द्वारा राजघाट पर भव्य गंगा आरती की शुरूआत की गयी है।प्रतिदिन होने वाली आरती में बड़ी संख्या में संत और श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे हैं। अखाड़े की और आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।श्रद्धालु भक्तों को पर्यावरण और गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अखाड़े के मुखिया महंत रामनौमी दास महाराज ने कहा कि असंतुलित हो रहे पर्यावरण की वजह से समस्त मानव जगत को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मां गंगा जगत की पालनहार है,राजा सगर के 60हजार पुत्रों की मुक्ति और मानव कल्याण के लिए स्वर्ग से पृथ्वी पर आयी गंगा मानवीय गलतियों के चलते प्रदूषित हो रही है। सभी की सहभागिता से ही पर्यावरण और गंगा को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज एवं कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा कि मां गंगा के दर्शन,गंगा जल के आचमन और गंगा जल में स्नान करने से सभी प्रकार के पापों और कष्टों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में सभी का दायित्व है कि मां गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने में अपना सहयोग करें।दूसरों को भी गंगा को स्वच्छ,निर्मल,अविरल बनाने में सहयोग के लिए प्रेरित करें।महंत सुखदेव मुनि,महंत गोविंददास,महंत जयेंद्र मुनि,महंत प्रेमदास,महंत दामोदर शरण दास ने भी श्रद्धालु भक्तों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।