भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन ने की अतिक्रमण हटाने की मांग

हरिद्वार। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने जमालपुर से ज्वालापुर रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि जमालपुर गायत्री मंदिर से लेकर ज्वालापुर तक सड़क पर अवैध किए गए अतिक्रमण की वजह से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है।अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर 10दिन पूर्व यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इरशाद अली ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।अतिक्रमण की वजह से राहगिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से छात्र-छात्राओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।किसान संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की है।