मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत होगा वृहद्ध पौधारोपण कार्यक्रम-जिलाधिकारी


हरिद्वार। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में 5 जून से 20 जुलाई तक बृहद्ध स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से 20 जुलाई के मध्य सभी मतदान केंद्रों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम से सफल आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए तथा पौधा लगाने वाले व्यक्तियों को समय समय पर पौधे की देखरेख हेतु भी प्रेरित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण की निगरानी हेतु ज्योटैग फोटो उपलब्ध कराई जाएं।सभी बूथों पर पौधरोपण हेतु गाँववार रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सेक्टर ओर जोनल मैजिस्ट्रेट तैनात करने करने के अलावा रोस्टर के अनुसार विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने डेटा कलैक्शन तथा सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इच्छुक दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के आवास पर भी वृक्षारोपण की व्यवस्था की जाए। बैठक में डीएफओ वैभव सिंह,अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ,मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के.गुप्ता,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला शिक्षाधिकारी आशुतोष भंडारी,मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह,स्वीप सदस्य डॉ.संतोष चमोला,अमरीश चौहान ,तहसीलदार सचिन कुमार,विकास अवस्थी,प्रताप सिंह चौहान,दयाराम आदि उपस्थित थे।