भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है योग-स्वामी भाष्करानंद

हरिद्वार। दयाधाम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भाष्करानंद महाराज ने योग ग्राम पहुंचकर योगगुरू स्वामी रामदेव से भेंट कर योग और सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार पर चर्चा की। महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भाष्करानंद महाराज ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है।भारतीय ऋषि मुनियों द्वारा प्रतिपादित योग को जन-जन तक पहुंचाने में स्वामी रामदेव का अहम योगदान है। स्वामी रामदेव के प्रयासों से योग के माध्यम से जन-जन को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि योग गुरू स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के माध्यम से योग और आयुर्वेद को पुनः प्रतिष्ठापित किया है। आज पूरा विश्व योग और आयुर्वेद को अपना रहा है। योग जीवन के लिए संजीवन के समान है। स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए सभी को योग और आयुर्वेद को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर आश्रम की सभी शाखाओं में विशेष योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।