देशी शराब समेत दबोचा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी पर शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 270टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। शराब,स्मैक,चरस,गांजा आदि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान रेगुलेटर पुल के पास पुलिस टीम ने एक स्कूटी सवार को रोककर तलाशी ली तो भारी मात्रा में देशी शराब के ट्रैट्रा पैक बरामद हुए। शराब बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी दानिश पुत्र मुन्ना निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया।