विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन


हरिद्वार। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर केयर कालेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंस़ के छात्र-छात्राओं ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने संदेश दिया कि तंबाकू न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है,बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।नाटक में धूम्रपान और गुटखा सेवन के स्वास्थ्य जोखिमों को रोचक और प्रेरक अंदाज में प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों,राहगीरों और यात्रीयों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और छात्रों के प्रयास की जमकर सराहना की।कालेज के निदेशक राजकुमार शर्मा और प्रीतशिखा शर्मा ने लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुउ कहा कि तंबाकू को परिवार और समाज से पूरी तरह दूर रखें। न तो स्वयं इसका सेवन करें और न दूसरों को करने दें। कालेज की एडिशनल डायरेक्टर शुभांगिनी ने भी नुक्कड़ नाटक की सराहना की और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ कालेज के फैकल्टी सदस्य प्रतीक ,अंश, अनु, ऋतु,मीनांजलि,कौशल,राखी,शिवानी,आकांक्षा और डा.कपिल भी शामिल रहे।