दूल्हे के मामा की हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में बारात की बस में सीट को लेकर हुए विवाद में दूल्हे की मामा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीती 11मई को थाना पथरी के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी युवक शाहरुख की बारात के दौरान बस में दुल्हे के मामा मुजम्मिल द्वारा छोटे बच्चो को सीट न होने के चलते बस से नीचे उतारने पर नाराज होकर गांव के निसार आदि ने पीट-पीटकर मुजम्मिल की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मृतक के मामा इमरान की तहरीर के आधार पर निसार सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज किया था। आरोपियो की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मंगलवार की रात अलीपुर स्थित आम के बाग के पास से घटना में शामिल दो आरोपियों निसार एवं आदिल को गिरफ्तार कर लिया।हत्यारोपियों की निशांदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की फुंकनी व संडासी बरामद की है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक द्वारा बारात की बस से सिर्फ उनके परिवार के छोटे बच्चो को जबरदस्ती उतारने पर विवाद हो गया था, जो जल्द ही गाली गलौच और मारपीट में बदल गया।इसी दौरान आरोपियों ने लोहे की फुंकनी, संडासी से पीट पीटकर मुजम्मिल की हत्या कर दी।पूंछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल,एसएसआई यशवीर सिंह नेगी,एसआई अजय कुमार,कांस्टेबल अजीत तोमर,ब्रह्मदत्त जोशी,नारायण सिंह शामिल रहे।