स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एव उनके आश्रितों की समस्याओं का तत्परता से निदान किया जाए -जिलाधिकारी
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी परिवार समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई,जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों द्वारा समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अध्यक्ष सरंक्षक भारत भूषण विद्यालंकार ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एव उत्तराधिकारियों के समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शहीद जगदीश वत्स स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सेवा सदन के लिए भूमि आवंटन,शहीद जगदीश वत्स पार्क निकट जटवाड़ा पुल ज्वालापुर के सौन्दर्याकरण का कार्य पूरा करने,शहीद जगदीश वत्स की पुण्यतिथि 14अगस्त का कार्यक्रम जगदीश वत्स पार्क निकट जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर में आयोजित करने,तहसील में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण,स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की चिकित्सा हेतु वरीयता देने,स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों ,शहीद स्थलों की हर महीने प्रथम रविवार को सफाई कराने,आवासहीन स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को 100वर्ग मीटर भूखण्ड देने,हरिद्वार जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का इतिहास प्रकाशित करने,दयनीय स्थिति में जीवनयापन कर रहे सेनानी परिवारों की आर्थिक मदद करने, जिले की 20सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में स्वतंत्रता सेनानी परिवार के स्वजनों को मनोनीत करने,स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों,शहीद स्थलों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम के साइनबोडों को ठीक करने,प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को ससम्मान आमंत्रित करके विशिष्ट स्थान देने तथा उत्तराधिकारियों के परिचय पत्र ओर पेंशन लगाने आदि की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित उपजिलाधिकारियों एव निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एव उनके उत्तराधिकारियों द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई है उन समस्याओं को तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करे। शहीद जगदीश वत्स स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधि कारी सेवा सदन के लिए भूमि आवंटन के लिए जो भूमि चिन्हित की गई थी उसका प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड द्वारा अस्वीकृत किए जाने पर जिलाधिकारी ने नई भूमि चिन्हित करने के निर्देश नगर निगम के दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी पेंशन से वंचित है,की सूची तैयार कर तथा उनके परिचय पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए। जो भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी आवास विहीन है इसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार कर उनकी जांच करते हुए आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की स्थिति ठीक नहीं है को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए। 20सूत्रीय क्रियान्वयन समिति में नियमनुसार सेनानी आश्रितों के दो सदस्य नामित करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों के दिए।इस दौरान उपजिलाधिकारियों जितेंद्र कुमार,अजयवीर सिंह,सौरभ असवाल,अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देशबंधु,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राणा,वीरेंद्र कुमार,अनुराग गौतम,विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।