श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से परिवारों मे सुख समृद्धि का आगमन होता है-पंडित काशीनाथ मिश्रा
हरिद्वार। श्रीमहारत्नपुर मंडल विश्व सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रीमद्भागवत कथामृत का आयोजन किया जा रहा है।कथावाचक पंडित काशीनाथ मिश्रा ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 16मई तक गोविंदपुरी घाट पर कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का श्रवण करने वाले भक्तों को अवश्य ही भक्ति का लाभ मिलेगा। कथा के श्रवण मात्र से ही परिवारों में सुख समृद्धि का आगमन होता।पंडित काशीनाथ मिश्रा ने बताया कि जगन्नाथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। शंखनाद एवं प्रभात फेरी,संध्या पाठन,श्री जगन्नाथ पूजन का लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है।श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसपान करने से भक्तों के कष्ट दूर होंगे।गंगा तट पर धार्मिक क्रियाकलापों का महत्व ही अलग होता है।पंडित काशीनाथ मिश्र ने अपनी पुस्तक भविष्य मालिका की जानकारी भी पत्रकारों के समक्ष रखी।