घाट पर लावारिस घूमती मिली दिल्ली की दो नाबालिकों को पुलिस ने परिजनों को सौंपा


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने देर रात गंगा घाट पर घूमती मिली दो नाबालिकों को परिजनों को सौंप दिया। बेटियों को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। बीती रात अलकनन्दा घाट पर गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को 2 नाबालिक लडकियां घूमते हुए मिली। पुलिसकर्मियों के पूछताछ करने पर लड़कियां कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पायी। गहराई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे बल्लभगढ़ दिल्ली की रहने वाली हैं और घर से बिना बताये घूमने के लिए हरिद्वार आई थी। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आयी और परिजनों से संपर्क किया। बेटियों को लेकर परेशान परिजन जानकारी मिलने पर नगर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने दोनों लड़कियों को परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चियों को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।